दरभंगापटनाबिहारबेतिया जिलामुजफ्फरपुरवैशालीसमस्तीपुर
बिहार - मुजफ्फरपुर -: कुढ़नी , सोनबरसा पंचायत के निवासियों को भावी पंचायत समिति प्रत्याशी फहीम अकरम ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी
बिहार, मुजफ्फरपुर
कुढ़नी , सोनबरसा पंचायत के समस्त निवासियों को युवा नेता सह भावी पंचायत समिति प्रत्याशी फहीम अकरम ने नव वर्ष, मकर संक्रांति की दी हार्दिक शुभकामनायें देते हुए पंचायत में एकता का मिसाल आपसी भाईचारे की रखने का अनुरोध किए हैं।
फहीम अख्तर ने कहा सोनवर्षा पंचायत को एक स्वर्ग की तरह बनाना है हिंदू मुस्लिम की एकता को मजबूत करना है जिसके लिए हम सभी धर्म वाले एक होकर इस नव वर्ष में प्रण लें।