UNCATEGORIZEDवैशाली
कांग्रेस विधायक अफाक आलम मृतिका गुलनाज खातून की मां से मुलाकात किए
कांग्रेस विधायक अशफाक आलम जो कि कस्बा विधान सभा के मौजूदा विधायक हैं। आज शाम मृतिका गुलनाज खातून की मां से मिलने रसूलपुर हबीब पहुंचे।
उन्होंने मृतिका गुलनाज की मां से उनके साथ हुई घटना को सुना। विधायक अफाक आलम ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि हर मुमकिन सुविधा सरकार से कह कर दिलवाई जाएगी।
उन्होंने बिहार सरकार से कहा कि मृतिका के परिजनों को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाया जाए। उन्हें मुआवजा के तौर पर 50 लाख रुपया दिया जाए,जिससे उनकी जरूरत पूरी हो सके। वही मृतिका की छोटी बहन गुलशन खातून ने विधायक आफाक आलम से शिकायत कि , अपराधी के चाचा प्रमोद राय मुझे धमकी दिया है और कहा है कि जब तुम स्कूल जाओगी तो तुम्हें गायब कर देंगे और तुम्हारी लाश भी नहीं मिलेगी तुम्हारी बहन की तो मिल गई है।
यह सुनकर विधायक अफाक आलम क्रोधीत हो गए । उन्होंने बिहार सरकार मांग किए की मृतिका गुलनाज खातून के परिवार वालों को हमेशा के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए। उन्होंने यह भी कहा कि गुलनाज को इंसाफ मिले इसके लिए कल सदन में आवाज उठाई जाएगी। विधायक अफाक आलम ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन सही तरीके से एक्शन ली होती तो आज ऐसी हालात नहीं होती। उन्होंने कहा जो भी पुलिस प्रशासन लापरवाही बरतने की कोशिश किए हैं उन्हें सरकार निष्कासित करें।
रिपोर्टिंग
गौहर अज़ीज़