बिहारबेतिया जिला
बेतिया जिले के गोपालपुर थाने से सटा गांव बाढ़ ग्रस्त , 2 महीने में दो बार बाढ़ आने से फसल हुई बर्बाद, किसी तरह की सरकारी मदद नहीं, राहगीर को आने-जाने में हो रही है परेशानी
बेतिया जिला - बिहार

खबर बेतिया
बेतिया से सीकटा जाने वाली रोड खासकर बकुलहर गोपालपुर थाना और गोपालपुर गांव पूरी तरह से गंडक नदी के पानी से भरा पड़ा है जैसा कि आप देख सकते हैं कि रोड पर लोगों का चलना भी दूभर है लोग जैसे तैसे इमरजेंसी में अपना सवारी ट्रैक्टर मोटर बाइक का इंतजाम करके आना जाना कर रहे हैं लेकिन आप देख सकते हैं कि पानी के बहाव कितना तेज है स्थानीय लोग बेचारे लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं प्रशासन की तरफ,, से कोई एनडी आर एफ की टीम या कोई ब्लंटी ईयर नजर नहीं आ रहे हैं गांव वालों का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है यह गंडक नदी का पानी दूसरी तीसरी बार लोगों का फसल बर्बाद कर चुका है यहाँ के विधायक परकाश राय जी से भी लोग नाराज दिखाई दिये लोगों का कहना है कि हमारी शूध लेने वाला कोई नहीं है ,,