
बिहार के दरभंगा जिला के अंतरर्गत जाले प्रखंड में 3साल की नंदिनी के साथ रेप हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं
तीनअगस्त को जले प्रखंड के रजवन में बच्ची के साथ बलात्कार और यातना देने का मामला सामने आया था …बच्ची का इलाज दरभंगा में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है समाज के सभी जाती समुदाय के व्यक्ति हाल जानने के लिए सभा बुलाया गया।
बच्ची के पिता ने बताया बच्ची की हालत नाजुक है और उसकी सर्जरी की गयी है।
यह घटना आत्मा को अंदर तक झकझोर देने वाली है इस घटना के बाद से कोई भी जन प्रतिनिधि पीड़िता के घर मदद के लिए नहीं पहुचे है।बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी जो नारा बुलंद किए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वो कही न कही फ़ैल होता दिखाई दे रहा हैं दरभंगा के जाले विद्यायक जीवेश जी भी इस परिवार का सुधि लेने नहीं पहुचे है।
पुलिस ने 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपी का नाम गुड्डू झा पिता देवचन्द्र झा मूल निवासी रजवान का रहने वाला है आरोपी पर पहले से भी कई सारे केस दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है ।
लेकिन ग्रामीण का कहना है की नंदिनी के कातिल को फांसी क्यों नहीं मिल सकती जबकि निर्भया के कातिल को फांसी दी गई है नंदनी एक मासूम बच्ची है और उसका अपराधी 30 साल का गुड्डू झा है
इसी बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था और वह भूत पूर्व मुखिया अफाक आलम को लेकर रोड पर निकल आए और इस गुस्से ने एक आंदोलन की शक्ल ले ली
ग्रामीण का कहना है के पुलिस अपराधी को कम से कम सजा देने की कोशिश कर रही है
ग्रामीण की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी और डंडों का इस्तेमाल करना पड़ा
जिसमें भूत पूर्व मुखिया अफाक आलम को काफी भी चोट आई
I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was good.
I do not know who you are but definitely you’re going to a famous blogger if you aren’t already 😉 Cheers!
I like reading a post that will make men and women think.
Also, many thanks for allowing me to comment!