उत्तरप्रदेशशाहजहांपुर
शाहजहांपुर : प्यार में नाकाम प्रेमी युगल ने पेड़ से लटकर लगा ली फांसी
शुक्रवार रात में पूजा और विपिन अपने-अपने घर से निकल गए

शाहजहांपुर। जनपद के मदनापुर थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिश्तेदार युगल दूसरे से प्यार कर बैठे जब घरवालों का दबाव पड़ा तो उन्होंने घर से निकल कर एक साथ पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है। मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव बरुआ में हाकिम कश्यप की बेटी पूजा और रिश्तेदार सुखदयाल का बेटा विपिन एक दूसरे से प्रेम करते थे। शुक्रवार रात में पूजा और विपिन अपने-अपने घर से निकल गए। पूजा के जाने की जानकारी उसके परिजनों को नहीं लगी। लेकिन विपिन के परिजनों को पता लग गया कि वह घर पर नहीं है और वह लोग विपिन की तलाश में लग गए। शनिवार सुबह पूजा की गैरमौजूदगी की जानकारी भी उसके परिजनों को हो गई इस दौरान विपिन के परिजन पंखा खेड़ा गांव पहुंचे वहां उन्होंने विपिन की फोटो ग्रामीणों को दिखाई तब ग्रामीणों ने बताया कि बहगुल नदी के किनारे बबूल के पेड़ से एक युवक और एक युवती फांसी के फंदे पर लटक रहे हैं। विपिन और पूजा दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाना मदनापुर पुलिस ने शवों को उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जाँच में जुट गई है वहीं युवक विपिन के परिजनों ने विपिन की हत्या की आशंका जताई है। इसीलिए पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।
मदनापुर थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में एक युवक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद बिधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
संजय कुमार एसपी सिटी शाहजहांपुर