बिहार – वैशाली, “महनार ” – नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष शाहजहां खातून की बेटी सोमी परवीन की हत्या कर घर के पास ही स्थित एक कुएं में शव को फेंक दिया ! सोमी परवीन के मृत्यु की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ! पूर्व चेयरमैन शाहजहां के बेटे सबीर ने महनार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ! मीडिया कर्मी द्वारा पूर्व चेयरमैन शाहजहां के बेटे साबिर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दिनांक 19/07/2020 को सुबह लगभग 10:30बजे मेरी मां अकेले अपने दरवाजे पर बैठी थी, कि अचानक मेरे दरवाजे पर दो बाइक आकर रुकी और उससे 4 लोग उतरे और मेरी बहन के बारे में मेरी मां से पूछने लगे ! उन 4 लोगों में से तीन अज्ञात लोगों ने मेरी मां पर पिस्टल भीड़ा दिया और अमन कुमार उर्फ शालू, पिता -मनोज कुमार सिंह ने मेरी बहन को जबरन उठाकर फरार हो गया ! मेरी मां चीखने चिल्लाने लगी ! तभी ग्रामीण लोग इकट्ठे हो गए और मेरी बहन की खोजबीन करनी शुरू कर दी ! लेकिन मेरी बहन नहीं मिली !इसकी सूचना ग्रामीण वालों की मदद से अमन कुमार के पिता को दी गई !उसके पिता ने आश्वासन दिया कि घबराने की बात नहीं है, आपकी बहन आ जाएगी !लेकिन 8:00 बजे रात्रि तक कोई खबर ना मिली तो इसकी सूचना महनार थाने में दी गई ! वहां से लौटते समय मुझे घर से फोन आया और बताया गया कि अमन कुमार सिंह और तीन अज्ञात लोग मदरसे के पास कुएं में सोमी परवीन की हत्या करके शव को फेंक कर भाग गए !कुछ गांव वाले भी उन्हें पकड़ने की कोशिश की ! लेकिन अंधेरा होने का फायदा उठाकर वह चारों अपराधी भाग निकले ! सबीर ने यह भी बताया कि जब बहन के मौत की खबर थाने में दिया तो पुलिस वाले डेढ़ घंटे बाद पहुंचे !यह घटना 19/07/2020 की है, और अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ! सिर्फ मुझे आश्वासन दिया जाता है !अमन कुमार के घर वालों से भी पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है ! अब सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस वाले करवाई में देर क्यों कर रहे हैं ?अब तक अमन कुमार को और तीन अज्ञात अपराधी को पुलिस हिरासत में क्यों नहीं ले रही है ?अमन कुमार के घर वालों से पुलिस पूछताछ क्यों नहीं कर रही है ?महनार के अंदर यह तीसरी बड़ी घटना है ,और अब तक पुलिस-प्रशासन किसी भी घटना के दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है ! अब देखना है कि सोमी परवीन के हत्यारों को पुलिस-प्रशासन पकड़ पाती है, या फिर यूं ही हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है !
समस्तीपुर चकमेहसी के शमशेर उर्फ हैप्पी की हत्या करके जहां शव को फेंका गया वहां के ग्रामीणों से एक सनसनीखेज खबर मिली
3 weeks ago
बिहार -: समस्तीपुर के ओपी थाना चकमेहसी के मोहम्मद शमशेर को कुछ लड़कों ने अगवा किया
4 weeks ago
बिहार -: ग्राम पुसा देवपार के पंचायत समिति सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता अफजल इब्राहिम ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं जनता को दिया
4 weeks ago
(no title)
4 weeks ago
राजभवन मार्च पर निकले किसानों पर बिहार पुलिस ने लाठियां बरसाई
December 24, 2020
फहीम अकरम हो सकते हैं सोनबरसा पंचायत चुनाव से पंचायत समिति के भावी उम्मीदवार !
December 24, 2020
امر بالمعروف ونہی عن المنکر کی فضیلت واہمیت
December 20, 2020
बिहार – बेतिया-: आज दिनांक 20/12/2020 को राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ भारत के प्रदेश कार्यालय मनुआपुल लवरिया रोड, एन एच 28 b पर एक बैठक का आयोजन किया गया
December 20, 2020
बिहार – वैशाली -: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा दयालपुर, बखरी सहित डेढ़ दर्जन गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा ने श्रद्धांजलि व संकल्प सभा का आयोजन किया ।
December 19, 2020
मुजफ्फरपुर -: सदपुरा नीम चौक मुस्लिम लाइब्रेरी में स्वतंत्रा सेनानी अशफाक उल्ला खान एवं राम प्रसाद बिस्मिल की शहादत दिवस पर स्वतंत्रा सेनानी सम्मेलन मनाया गया है।